हाई टेंसन तार की चपेट में आने से ट्रक बना आग का शोला
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_80.html
खेतासराय (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के युनूसपुर गांव में बीती रात हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक डीसीएम ट्रक आग का शोला बन गया। ट्रक पर सवार ड्राईबर और खलासी किसी तरह कूदकर अपनी जान बचायी। ट्रक में लगे आग को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खेतासराय मौके पर पहुंचकर फायर विभाग टीम को बुलाकर आग को काबू किया लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से राख में तब्दील हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के लालगंज निवासी आशीष सिंह की ट्रक बुध्दवार की शाम को खेतासाय बाजार में सिमेन्ट लादकर आयी थी। सिमेन्ट उतारने के बाद चालक रामबृक्ष अपने ससुराल यूसुफपुर जा रहा था जैसे ही वह मुख्यमार्ग से लिंक रोड पर चला तो पहले लटक रहा 11000 वोल्टेज की तार से ट्रक टच गया। बिजली का झटका लगने से खलासी अनिल कुमार खेत में जा गिरा उधर ड्राईबर ने कुदकर अपनी जान बचायी। उसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के लालगंज निवासी आशीष सिंह की ट्रक बुध्दवार की शाम को खेतासाय बाजार में सिमेन्ट लादकर आयी थी। सिमेन्ट उतारने के बाद चालक रामबृक्ष अपने ससुराल यूसुफपुर जा रहा था जैसे ही वह मुख्यमार्ग से लिंक रोड पर चला तो पहले लटक रहा 11000 वोल्टेज की तार से ट्रक टच गया। बिजली का झटका लगने से खलासी अनिल कुमार खेत में जा गिरा उधर ड्राईबर ने कुदकर अपनी जान बचायी। उसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गया।