मारपीट की घटनाओं में आठ घायल
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_759.html
जौनपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को हुई मारपीट की घटनाओं में आठ लोग घायल हो गए।
मछलीशहर कोतवाली के बरहता गांव में पुआल रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से अजीत शाह व दूसरे पक्ष से जलील शाह, मेराज शाह, खैराते घायल हो गए। शाहगंज कस्बे के रसूलपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दलितों ने रामधारी व उसकी पत्नी इंद्रकला को पीटकर घायल कर दिया। पीटकर लहुलूहान करने के बाद दबंगों ने दंपती को घर में बंद कर दिया। बाद में मोबाइल पर सूचना मिलने पर पहुंचे रिश्तेदारों ने इलाज करवाया। जलालपुर के राजेपुर घाट के पास दो बाइक की टक्कर होने पर मारपीट हो गई। इसमें विजयीपुर निवासी हृदय कुमार, ताला मझवारा निवासी दयाराम घायल हो गए।
मछलीशहर कोतवाली के बरहता गांव में पुआल रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से अजीत शाह व दूसरे पक्ष से जलील शाह, मेराज शाह, खैराते घायल हो गए। शाहगंज कस्बे के रसूलपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दलितों ने रामधारी व उसकी पत्नी इंद्रकला को पीटकर घायल कर दिया। पीटकर लहुलूहान करने के बाद दबंगों ने दंपती को घर में बंद कर दिया। बाद में मोबाइल पर सूचना मिलने पर पहुंचे रिश्तेदारों ने इलाज करवाया। जलालपुर के राजेपुर घाट के पास दो बाइक की टक्कर होने पर मारपीट हो गई। इसमें विजयीपुर निवासी हृदय कुमार, ताला मझवारा निवासी दयाराम घायल हो गए।