मछलीशहर के सांसद ने लाट्री सिस्टम से आरा गांव को लिया गोद
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_735.html
जौनपुर। मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा के भाजपा सांसद राम चरित्तर निषाद ने लाटरी सिस्टम के माध्यम से क्षेत्र के धर्मापुर विकास खण्ड के आरा गांव को गोद लिया। बताया गया कि क्षेत्र के मडि़याहूं-जलालपुर मार्ग पर स्थित केडी इण्टर कालेज के प्रांगण में रविवार को सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल द्वारा लाटरी निकालने का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया के तहत सभी गांवों का नाम पर्ची पर लिखकर एक बाक्स में डाल दिया गया। इसके बाद एक कालेज के प्रबंधक से उसमें से एक पर्ची निकलवायी गयी। बच्चे ने जो पर्ची निकाली, उसमें आरा गांव लिखा था। ऐसे में सांसद श्री निषाद द्वारा उक्त गांव के समुचित विकास के लिये उसे गोद लिया गया।