बिजली मैकेनिक ने उड़ाया लाईसेंसी पिस्टल ,गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_730.html
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले के एक घर में बिजली बनाने गये मैकेनिक ने मकान मालिक की लाईसेंसी पिस्टल उड़ा दिया। जब पिस्टल गायब होने की भनक मालिक को हुई तो उनके पैरो तले जमीन ही खिसक गयी। पीडि़त ने कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी। पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सक्रिय हो गयी जिसका परिणाम रहा कि मात्र कुछ घंटे में ही चोर असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओे सिटी अल्का भटनागर ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले के निवासी रविशंकर यादव के घर की बिजली गुरूवार को गुल हो गयी थी। रविशंकर बिजली ठीक करने के लिए आलमगंज मोहल्ले के निवासी बिजली मैकेनिक दीपक यादव को बुलाया था। दीपक बिजली ठीक कर रहा था इसी बीच रविशंकर को नींद आ गयी। दीपक बिजली बनाते समय उसकी निगाह आलमारी रखी गयी लाईसेंसी पिस्टल पर पड़ गयी। वह चुपके से पिस्टल को अपने थैले में रख लिया बिजली बनाने के बाद वह घर चल दिया। शाम को जब रविशंकर की नींद खुली तो वह पहले आलमारी चेक किया तो उसकी पिस्टल गायब थी। पहले उसने घर के सदस्यों से पुछताछ किया उसके बाद मैकेनिक से पुछा तो उसने भी पिस्टल लेने से साफ इन्कार कर दिया। रात आठ बजे पीडि़त ने कोतवाली एफआईआर दर्ज कराया। हरकत में आयी पुलिस ने आज बिजली मैकेनिक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सीओे सिटी अल्का भटनागर ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले के निवासी रविशंकर यादव के घर की बिजली गुरूवार को गुल हो गयी थी। रविशंकर बिजली ठीक करने के लिए आलमगंज मोहल्ले के निवासी बिजली मैकेनिक दीपक यादव को बुलाया था। दीपक बिजली ठीक कर रहा था इसी बीच रविशंकर को नींद आ गयी। दीपक बिजली बनाते समय उसकी निगाह आलमारी रखी गयी लाईसेंसी पिस्टल पर पड़ गयी। वह चुपके से पिस्टल को अपने थैले में रख लिया बिजली बनाने के बाद वह घर चल दिया। शाम को जब रविशंकर की नींद खुली तो वह पहले आलमारी चेक किया तो उसकी पिस्टल गायब थी। पहले उसने घर के सदस्यों से पुछताछ किया उसके बाद मैकेनिक से पुछा तो उसने भी पिस्टल लेने से साफ इन्कार कर दिया। रात आठ बजे पीडि़त ने कोतवाली एफआईआर दर्ज कराया। हरकत में आयी पुलिस ने आज बिजली मैकेनिक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।