सभी ब्लाको पर लगेगा किसान मेला

फाइल फोटो
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया है कि 7 नवम्बर से 17 नवम्बर 2014 तक जिले के सभी विकासखण्डों में किसान मेला का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसील स्तरीय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी की देखरेख मे किया जा रहे है, जिसमें 7 नवम्बर को करंजाकला के प्रा0पा0 जलालपुर, खुटहनप्रा0पा0 लोनियापट्टी, 8 नवम्बर को सुजानगंज में मटियाही, जलालपुर में समर बहादुर का बाग, 9 नवम्बर को मछलीशहर के चैरामाता मंदिर कसेरवां, मुंगराबादशाहपुर के प्राप0पा0 गरियांव, 10 नवम्बर को बक्शा के बेड़हराबीर बाबा बेलापार, सिकरारा के प्रा0पा0 मीरगंज, 11 नवम्बर को मडि़याहूं प्रा0पा0 मुकन्दपुर, रामनगर के इं0का0 इटाएं, 12 नवम्वर को मुफ्तीगंज के प्रा0पा0 अहन, 13 नवम्बर को केराकत के रैकल ब्रह्म बाबा पावर हाउस गंगोली, धर्मापुर प्रा0पा0 तरसण्ड, 14 नवम्बर को बरसठी के जू0हा0 सरसरा, रामपुर के सा0स0स0 लगधरपुर, 15 नवम्बर को बदलापुर के प्रा0पा0 बरइया, महराजगंज के प्रा0पा0 अकरा, 16 नवम्बर को सुइंथाकला के प्रा0पा0 सारीजहांगीर पट्टी, शाहगंज के रामलीला का मैदान खुदौली तथा 17 नवम्बर 2014 को सिरकोनी वि0ख0 के पा्र0पा0 बिशुनपुर मझवारा, डोभी में पा्र0पा0 इमिलिया  में आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक आर0के0सिंह को मेले की पूर्णरूपेण व्यवस्था के लिए जिम्मेदार बताया है।

Related

खबरें 3238633620590480926

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item