पिटाई कर जख्मों में भरा नमक मिर्च
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_71.html
कुशीनगर में दबंगो ने युवक के शरीर पर नमक मिर्च छिड़ककर निर्मम पिटाई
की। इतने में भी जी नहीं भरा तो सिर और आंखों में चाकू से जख्म कर नमक
मिर्च का पाउडर भर दिया। बचाने के लिए पत्नी आई तो उसकी भी पिटाई की।
घायल तड़पता रहा और एक सिपाही तमाशबीन बना रहा। ग्रामीणों ने उसे अस्पताल
में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पटहेरवा के नाथापट्टी गांव निवासी मोहन यादव का पट्टीदारों शिवपूजन,
महेंद्र तथा मैन यादव के साथ मुकदमे में खर्च को लेकर विवाद चल रहा था।
मोहन मुंबई से कमाकर घर वापस आया ही था कि पट्टीदार पहुंच गए और रकम मांगने
लगे। इसको लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई। पट्टीदारों
ने मोहन को चारपाई में बांधकर निर्मम पिटाई की। चाकू से सर और आंख के पास
वार कर नमक और मिर्च का पाउडर जख्मों में भर दिया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव
किया तथा घायल दंपती को गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस
तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही