
जौनपुर। संत निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में आगामी 15, 16 व 17 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले विश्वस्तरीय 67वां निरंकारी संत समागम के समुचित व्यवस्था की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को जनपद से लगभग 2 सौ से अधिक निरंकारी सेवादल के सदस्य अग्रिम सेवा के लिये दिल्ली रवाना हो गये। इस आशय की जानकारी देते हुये स्थानीय मीडिया प्रभारी उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि वहां संतों के लिये समुचित व्यवस्था में अस्थायी आवास, लंगर, कैण्टीन, शौचालय, पार्किंग, पण्डाल की उचित व्यवस्था है जहां अग्रिम सेवा के लिये जौनपुर जिले से निरंकारियों का जाना शुरू हो गया है।