बैंक ग्राहक सावधान! साईबर क्रिमिनल कही आप के घर की महिलाओं को न बना ले अपना शिकार

जौनपुर। बैंक के खाताधारक और मोबाईल फोन के उपभोक्ता खासकर महिला उपभोक्ता सावधान यदि आप के मोबाईल फोन पर आपके ही नम्बर से फोन आये तो समझ लिजिए कि कोई साबईबर अपराधी आपको बड़े बड़े सपने दिखाकर ठगने के लिए आया है। इस झासे में आकर अब तक अनगिनत लोगो अपने मेहनत की कमाई खुद से गवां चुके है। मै आज आप को लाईनबाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी अजय तिवारी के पत्नी के मोबाईल नम्बर पर आये फोन की लाईव स्टोरी बता रहा हूं।
शनिवार की सूबह ठीक 9 बजकर 45 अजय की पत्नी के मोबाईल नम्बर 9807237361 पर पहला काल आया हलो मै अमिताभ बच्चन बोल रहा हू कौन बनेगा करोड़पति से आग आप बात करियें रवि वर्मा से बात करियें रवि फोन पर कुछ बाते करके फोन रिसिवर को राजेश बालजी के पकड़ा देते है। राजेश बालाजी फोन रिसिव करने वाले से कहते है कि आप को एक खुश खबरी देते हुए बताता है कि मैडम आप 25 लाख रूपये जीत चुकी है। लेकिन यह बात किसी से बताईगा मत क्योकि आज कल जमाना खराब है। अपने खास रिश्तेदार से भी मत बताईगा। उसके बाद कहा जाता है कि आप का बैंक एकाउन्ट नम्बर क्या है जब अजय की पत्नी ने अपना नम्बर बताता है तो उससे यह फोन करने वाला बोलता है कि उस खाते में कितना पैसा है महिला ने बताता है कि मात्र 250 सौ रूपये है तो वह बोलता है कि आप के घर से बैंक की दूरी कितनी है महिला ने कहा कि मात्र दस मिनट की दूरी पर है तो वह बोलता है कि मै आपका फोन होल्ड कर रखा हूं आप वेगैर फोन को काटे आप बैंक पहुंचिए वहां पर मै एक बैंक एकाउन्ट का नम्बर देता हूं उसमें आप 13 हजार एक सौ रूपये डाल दीजिए साथ में यहां भी हिदायत देता है कि आप किसी बैंक कर्मचारी को भी मत बताईगा। यह तो संयोग अच्छा था जिसके नम्बर पर यह फोन आया था वह पढ़ी लिखी एक समझदार महिला थी उसने कहा कि ऐसा कीजिए की आप मेरे जीते ही हुए 25 लाख रूपये में से एक लाख आप रख लिजिए बाकी 24 लाख मेरे खाते में ट्रांसफर कर दीजिए तब उसने बोला की यह मेरे गेम का काई रूल नही है आप को जीता हुआ इनाम नही चाहिए तो मैं कम्प्यूटर पर आप का फोन ट्रांसफर कर रहा हूं आप यह बात उसी पर बोल दीजिए। यह तो एक समझदार महिला थी जो खुद को ठगने से बचा लिया लेकिन न जाने कितने लोग इस झासे में आकर अपनी और अपने पति द्वारा कड़ी मेहनत से कमाई गई जमापूंजी खुद से लूटा दे रही हैं।

Related

खबरें 8480418235052420850

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item