अफसरों ने की सफाई, लोगों को किया जागरूक

 जौनपुर। जिले में आए 20 प्रशिक्षु अफसरों ने गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया। प्रशिक्षु आइएएस अफसरों ने ग्रामीणों के संग गांव की सफाई किया। साथ ही विभिन्न माध्यमों का सहारा ले लोगों में जागरुकता का संदेश दिया।
रामहित मेमोरियल इंटर कालेज के मछलीशहर ब्लाक के अमारा गांव में छात्रों संग जागरुकता रैली निकाली। ग्रामीणों संग सार्वजनिक स्थानों पर सफाई किया। रैली में डीपीआरओ एके सिंह, बीडीओ चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधान सूर्यदेव मौर्य, विद्यालय के प्रबंधक शिवनाथ मौर्य ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भटेवरा में पांच सदस्यी प्रशिक्षु अफसरों ने कागज पर छात्रों संग स्वच्छ गांव का चित्र बनाया। सृजन महाविद्यालय, स्वामी वीतरागानंद सरस्वती इंटर कालेज समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा करकट को उठा बोरे में खुद भरकर उचित स्थान पर फेंका। टीम के साथ बीडीओ पीपी कुशवाहा, प्रधान ललिता सिंह, विशाल सिंह भी दोपहर तक अभियान में लगे रहे।
टिकरा गांव में टीम ने रैली निकाल सफाई अभियान चलाया। लोगों से गांव को स्वच्छ बनाने का तरीका बताया। विद्यालय में शिक्षारत छात्रों का चिकित्सक डा.प्रवीण की मदद से रिपोर्ट तैयार किया। साथ ही स्वस्थ रहने का तरीका बताया।
सिकरारा विकास खंड के रीठी गांव में डेरा डाले प्रशिक्षु अफसरों ने बाजार व अल्पसंख्यक बस्ती में जाकर ग्रामीणों संग सफाई अभियान चलाया। सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक चले अभियान में बीडीओ विजय शंकर राय, प्रधान भानू यादव भी ग्रामीणों संग शामिल हुए।

Related

खबरें 2562167450882376405

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item