
जौनपुर। जफराबाद रेलवे स्टेशन पर वरूणा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों ने शनिवार को क्षेत्रीय सांसद रामचरित्र निषाद का घेराव कर दिया जहां सांसद जी ने मौके से ही रेलवे अधिकारियों से वार्ता करने के उपरांत लोगों को उक्त ट्रेन के शीघ्र ठहराव का आश्वासन दिया। इसके पहले श्री निषाद क्षेत्र में खुले एक कम्प्यूटर सेण्टर का उद्घाटन करने पहुंचे जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंच गये और उनका घेराव करते हुये वाराणसी से चलकर लखनऊ व कानपुर तक जाने वाली वरूणा एक्सप्रेस टेªन का उक्त स्टेशन पर ठहराव की मांग किया। इसको गम्भीरता से लेते हुये सांसद श्री निषाद ने रेलवे अधिकारियों से वार्ता करके क्षेत्रीय लोगों को आश्वासन दिया कि अगली बार जब मैं क्षेत्र में आऊंगा तो वरूणा टेªन का ठहराव यहां हो चुका होगा। इस दौरान विश्व शान्ति समिति ने जफराबाद-नाव घाट के सुन्दरीकरण की मांग किया जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही होगा। साथ ही मछुआरों की शिकायत पर उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता किया। इसी क्रम में लोगों ने सांसद जी से गरीब व पिछड़ी बस्तियों में विद्युतीकरण एवं नगर पंचायत में शौचालय के लिये कहा तो उन्होंने कहा कि इस समस्या का भी समाधान हो जायेगा। इस अवसर पर त्रिवेणी गुप्ता, शीतला, अमलेश, राजकुमार अग्रहरि, हरिश्चन्द्र सेठ, मनोज गुप्ता, आशीष चैरसिया, जयहिन्द सेठ, राजकेशर, हीरा लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।