भाजपाईयों ने लगाई झाड़ू
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_64.html
जफराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र कुमार मोदी द्वारा देश को स्वच्छता संबंधी दिये गये संदेश के क्रम मे भाजपा मण्डल जफराबाद के कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष अतुल कुमार सोनी के नेतृत्व मे नगर पंचायत जफराबाद के विभिन्न मार्गो पर झाड़ू लगाकर सफाई कार्य किया और लोगों को स्वयं साफ-सफाई करने का संदेश दिया। भाजपाईयों के इस कार्य में शीतला प्रसाद गिरि, अमलेश मौर्य, दिनेश चन्द गुप्ता, संदीप अग्रहरि, महेन्द्र गुप्ता, चन्द्रशेखर सरोज, सुरेन्द्र गौड़़ आदि शामिल रहे। कुछ दिन पूर्व पत्रकार अखिलेश सिंह ने भी अपने सहयोगी साथियों के साथ रसूलाबाद सहित कई जगहों पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया था।