गुरूद्वारे में आयोजित समारोह में सम्मानित किये गये समाजसेवी सुशील वर्मा
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_63.html
जौनपुर। जगतगुरू श्री गुरू नानक देव जी के 645वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर ऐतिहासिक गुरूद्वारा तपस्थान श्री गुरू तेग बहादुर साहिब रासमण्डल में बुधवार को लुधियाना से आये भाई मनजिन्दर सिंह व पटियाला से आये ज्ञानी सुच्चा सिंह द्वारा शबद कीर्तन व गुरमत विचार का आयोजन हुआ। इसके साथ ही पाठ रहिरास साहेब एवं आरती के बाद गुरूद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिऊपाल सिंह के अलावा ज्ञानी सुच्चा सिंह व मनजिन्दर सिंह द्वारा अरदासी करायी गयी जिसके बाद गुरू का लंगर चला। इस दौरान श्री गुरू सिंह सभा एवं श्री गुरू सेवक जत्था के संयुक्त नेतृत्व में एक समारोह का आयोजन करके हर वर्ष शोभायात्रा में सहयोग करने वाले समाजसेवी सुशील वर्मा एडवोकेट को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप जत्था के संरक्षक सरदार कुलवंत सिंह, सरदार तेजा सिंह, सरदार त्रिलोचन सिंह एवं अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह द्वारा श्री वर्मा को सरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या गुरू नानक देव के कई भक्त उपस्थित रहे।