दुर्गापट्टी-भगतपुर की रामलीला को देखकर लोग हुये भाव-विभोर

 जौनपुर। जनपद के ऐतिहासिक आदर्श रामलीला समिति दुर्गापट्टी भगतपुर द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र चित्रण का मंचन करके क्षेत्रीय लोगों द्वारा समाज को आदर्श व मर्यादित जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया गया। प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास में आयोजित इस रामलीला में बीती रात भगवान श्रीराम की लीला करके देश व समाज को संदेश दिया गया। साथ ही राक्षसी प्रवृत्ति से लड़ने की प्रेरणा भी दी गयी। रामलीला में श्रीराम की लीला के अन्तर्गत रामजन्म, धनुष यज्ञ, राम वनगमन व अंगद संवाद की प्रस्तुति हुई जिसे देखकर लोग भाव-विभोर हो गये। क्षेत्र के बुजुर्गों के अनुसार उक्त रामलीला समिति का मंचन अपने आप में अद्वितीय है जिसे देखने के लिये दूर-दराज से काफी लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के निर्देशक रमेश चन्द्र पाण्डेय, कृपाशंकर पाण्डेय, भोलानाथ पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, दयाशंकर दूबे, ग्राम प्रधान अनिल पाण्डेय, डा. छोटे लाल निषाद, प्रहलाद पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय, पत्रकार अजय पाण्डेय आदि लोगों की भूमिका सराहनीय रही।

Related

खबरें 3308362817219041790

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item