
जौनपुर। आज इस 21वीं सदी में हमारे देश की लड़कियां लड़कों से किसी भी मायने में कम नहीं हैं। चाहे वह खेलकूद का मैदान हो या फिर देश की सेवा करने वाली आईपीएस व आईएएस सेवा। हमारा देश हमेशा से नारी की पूजा करता आया है। कहा भी गया है कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते तत्र रमन्ते देवता।’ उक्त बातें गौराबादशाहपुर स्थित ग्रामोदय इण्टर कालेज में चल रही 66वीं जनपदीय अन्तरविद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कही। इसके पहले श्री राय ने खिलाडि़यों के मार्च पास्ट की सलामी लिया जिसके बाद स्वागत गीत व मां सरस्वती वंदना छात्रा रजिया व शबनम ने प्रस्तुत किया। अन्त में मुख्य अतिथि श्री राय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आरआर इण्टर कालेज की छात्रा अंजली सिंह को मेडल देकर सम्मानित किया गया जबकि 16 जोनों में 182 अंक प्राप्त करके सिंगरामऊ प्रथम, 160 अंक प्राप्त करके सिरसी जोन द्वितीय व जौनपुर नगर व शम्भूगंज जोन 58 अंक लेकर संयुक्त रूप से तृतीय रहा। 200 मीटर दौड़ के सीनियर महिला वर्ग में अंजली प्रथम, सरिता प्रजापति द्वितीय व रूपा सिंह तृतीय रही। सीनियर बालक वर्ग के 200 मीटर में भागवत प्रथम, भूपेन्द्र यादव द्वितीय व राजीव पाल तृतीय रहे। जूनियर बालक के 200 मीटर दौड़ में संदीप मौर्य सिंगरामऊ व बालिका वर्ग में खुशबू तिवारी सिरसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग के बालको में सचिन पाल चक्के जलालपुर व बालिका वर्ग में सविता यादव जनता जनार्दन इण्टर कालेज मेंहदी ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षक नेता रमेश सिंह, कैलाशनाथ सिंह, प्रधानाचार्य विनोद राय, जिला क्रीड़ा सचिव सहित अन्य वक्ताओं ने खिलाडि़यों को सम्बोधित करते हुये खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु खिलाडि़यों की सराहना किया। इस अवसर पर सत्यजीत राय, प्रधानाचार्य विनोद राय, डा. देवरूप तिवारी, सन्त प्रसाद राय, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, बृजेश आनन्द राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के अध्यक्ष सत्यजीत राय और संचालन कैलाश सिंह ने किया। अन्त में प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये सभी शिक्षकों सहित कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।