संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, चार पर मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_475.html
जौनपुर। विवाहिता की मौत पर पिता ने शुक्रवार को महराजगंज
थाने में दहेज का मुकदमा दर्ज कराया। यह घटना बुधवार को अमारी गांव में
फांसी पर लटकने से हुई है।
अमारी गांव में पूनम (26) पत्नी योगेश की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को मौत हो गई थी। उसे ससुराल पक्ष के लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला बताया। पूनम की शादी वर्ष 2010 में हुई थी और बांबे से आए पूनम के पिता सुजानगंज निवासी का आरोप है कि पूनम के ससुराल के लोग शादी के बाद 50 हजार रुपये व मोटरसाइकिल की मांग करते थे। उसको प्रताड़ित कर रहे थे उसी कारण उसको मार डाला। पिता के प्रार्थना पत्र पर दहेज हत्या का मुकदमा ससुर दयाराम उपाध्याय, सास ऊषा देवी, पति योगेश, देवर योगेंद्र पर दर्ज कराया गया।
अमारी गांव में पूनम (26) पत्नी योगेश की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को मौत हो गई थी। उसे ससुराल पक्ष के लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला बताया। पूनम की शादी वर्ष 2010 में हुई थी और बांबे से आए पूनम के पिता सुजानगंज निवासी का आरोप है कि पूनम के ससुराल के लोग शादी के बाद 50 हजार रुपये व मोटरसाइकिल की मांग करते थे। उसको प्रताड़ित कर रहे थे उसी कारण उसको मार डाला। पिता के प्रार्थना पत्र पर दहेज हत्या का मुकदमा ससुर दयाराम उपाध्याय, सास ऊषा देवी, पति योगेश, देवर योगेंद्र पर दर्ज कराया गया।