ग्राम प्रधान की दबंगई से विकलांग त्रस्त ,न्याय के लिए खा रहा है दर दर की ठोकर

 जौनपुर। सरपहां थाना क्षेत्र के उचगांव का एक विकलांग ग्राम प्रधान की दबगंई के कारण दर दर की ठोकरे खा रहा है। वह एसडीएम से लेकर डीएम तक गुहार लगाई लेकिन आज तक उसे न्याय नही मिल पाया है। शुक्रवार को एक बार फिर शुक्रवार को न्याय की आस लिए आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से अपना दुख दर्द सुनाया लेकिन इस बार भी उसे आश्वासन से ही हाथ लगा।
जौनपुर जिले के सरपहां थाना क्षेत्र का उचगांव का निवासी शिव प्रसाद प्रजापति बचपन से ही दोनो पैरो से विकलांग है। लेकिन कहते है कि प्रतिभावान व्यक्ति के आगे विकलांगता भी बौनी हो जाती है। वह दोनो पैरो के बिना नियमित पढ़ाई करके बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईएएस की तैयारी कर रहा है। उसकी पढ़ाई में विकलांगता तो बाधक नही बनी लेकिन लूंजपुंज और विकलांग प्रशासन जरूर उसकी पढ़ाई में बाधक बन रहा है। इस प्रतिभान छात्र का आरोप है कि वह पूरे परिवार के साथ ग्राम सभा की जमीन पर काफी अरसे से जीवन यापन करता चला आ रहा है। लेकिन मौजूदा ग्राम प्रधान और उसके पुत्र उस जमीन का पट्टा करने के लिए 30 हजार रूपये मांग रहे है। पैसा न देने पर उस जमीन को किसी और को पट्टा करने करने की धमकी दे रहा है। पीडि़त विकलांग ने बताया कि हम न्याय पाने के लिए एसडीएम शाहगंज से चार बार और डीएम से दो बार मिलकर गुहार लगा चुके है लेकिन आज तक मुझे लालीपाप ही दिया गया। उधर ग्राम प्रधान का पुत्र हमेशा मुझे उक्त जमीन से बेदखल करने की धमकी भी दे रहा है। उसने कहा अधिकारियों की लापरवाही के कारण जहां मेरे परिवार का हर सदस्य दहसत में है वही हमारी पढ़ाई लिखाई भी ठप्प हो गयी है।

Related

खबरें 1868943612996962111

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item