बाल दिवस के अवसर पर आयोजित मेले की तैयारी पर बनी रणनीत

जौनपुर। जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष/डिप्टी कलेक्ट्रर श्रीमती ऋतु सुहास की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 14 नंवम्बर 2014 को बाल दिवस के अवसर पर आयोजित मेले की तैयारी की चर्चा की गयी । उन्होने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर बाल उत्सव मेला मे 0 से 14 वर्ष के बच्चों का तिलकधारी सिंह इंटर कालेज के पं्रागण मे पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सायं 5 बजे तक लगेगा जिसमे बच्चो व अभिभावको के मनोरंजन की व्यवस्था रहेगी। मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। बिना लाभ के थोक न्यूनतम दर पर सभी सामन ब्रिक्रय किये जायेग। जिसमें  लगभग 15 स्टाल लगेगे जिसमे चटोरी रेस्टोरेंट ,हाट मिलियन्स, अमूल द्वारा ंखाने-पीने के व्यंज्जन ,राज गिफ्ट सेण्टर, अभिषेक गिफ्ट सेण्टर, गाढ़ा वस्त्रालय, नानक होजरी, गहना कोठी ज्वेलरी,नेशनल साइकिल, गेम्स, स्वास्थ्य परीक्षण, एल0आई0सी व बैंक की योजनाओ से संम्बन्धित स्टाल लगेगे। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। लांयन्स क्लब जौनपुुर द्वारा विश्व शान्ति के ंलिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता 14 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित हैं जिसमें रंग प्रतिभागी को स्वयं लाना है। इस आवसर पर लांयन्स क्लब जौनपुुर के अध्यक्ष सै0मो0 मुस्तफा, जिला अभिहित अधिकारी वी0पी0सिंह, प्रधानाचार्य जनक कुमारी उ0मा0विद्यालय जंग बहादुर, सिंह होली चाइल्ड के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार सिंह, डा0 रिजवी लर्नर्स स्कूल प्रधानाचार्य रूची शर्मा, बी0आर0पी0 इन्टर कालेज प्रधानाचार्य सुबास सिंह, माॅ दुर्गा इन्टर कालेज अशोक कुमार सिंह, सलमान शेख, अमित कुमार सहित विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 992577636633745357

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item