भदोही में कैदी ने सिपाहीं की आंख में डाली लाल मिर्च
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_41.html

भदोही की ज्ञानपुर जिला जेल में बलात्कार के अरोपी मल्लू बिंद तीन माह से बंद है। पुलिस मुकदमों की सुनवाई के लिए विचाराधीन कैदी को अपर जिला जज की अदालत में पेशी पर ले गई थी। कैदी जेल से पीछा छुड़ाने के लिए सिपाही सेचुराम की आंख में अचानक लाल मिर्च डाल दी। इस हमले से सिपाही बौखला गया। वहं आंख पकड़ कर बैठ गया। बाद में उसने शोर मचाया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। आखिरकार उसकी इस नीति पर पानी फिर गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिला जेल में किस तरह लाल मिर्च पहुंची। उसके परिजनों ने मुलाकात के दौरान जेल में लालमिर्च पहुंचायी थी। सवाल उठता है कि जेल की सुरक्षा में लगे लोग वहां क्या कर रहे थे। जिला जेल आए दिन सुर्खियों में रहती है। कभी जेल फांद कर कैदियों का भागना। पेशी के दौरान भागना और सेंधमारी कर फरारी आम बात है। पिछले दिनों कैदी पेड़ पर चढ़ कर परिजनों से मुलाकात को लेकर हंगामा किया था। इस संबंध में कोई भी जिम्मेदार अधिकार मुंह खोलने को तैयार नहीं है।