भदोही में कैदी ने सिपाहीं की आंख में डाली लाल मिर्च

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी का महौल बन गया। जब स्थानीय अपर जिला जज की अदालत में पेशी पर आए  बलात्कार के अरोपी कैदी ने जेल से मुक्त होने के लिए े सिपाहीं की आंख में लाल मिर्च का पावर डाल कर भागने की कोशिश की लेकिन सिपाही की तरफ से शोर मचाने पर अदालत में आए लोगों और वकीलांे ने कैदी को धर दबोच। यह घटना भदोही जेल प्रशासन के लिए कानून व्यवस्था का बड़ा सवाल बन कर उभरी है।
भदोही की ज्ञानपुर जिला जेल में बलात्कार के अरोपी मल्लू बिंद तीन माह से बंद है। पुलिस मुकदमों की सुनवाई के लिए विचाराधीन कैदी को अपर जिला जज की अदालत में पेशी पर ले गई थी। कैदी जेल से पीछा छुड़ाने के लिए सिपाही सेचुराम की आंख में अचानक लाल मिर्च डाल दी। इस हमले से सिपाही बौखला गया। वहं आंख पकड़ कर बैठ गया। बाद में उसने शोर मचाया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। आखिरकार उसकी इस नीति पर पानी फिर गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिला जेल में किस तरह लाल मिर्च पहुंची। उसके परिजनों ने मुलाकात के दौरान जेल में लालमिर्च पहुंचायी थी। सवाल उठता है कि जेल की सुरक्षा में लगे लोग वहां क्या कर रहे थे। जिला जेल आए दिन सुर्खियों में रहती है। कभी जेल फांद कर कैदियों का भागना। पेशी के दौरान भागना और सेंधमारी कर फरारी आम बात है। पिछले दिनों कैदी पेड़ पर चढ़ कर परिजनों से मुलाकात को लेकर हंगामा किया था। इस संबंध में कोई भी जिम्मेदार अधिकार मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

Related

पुर्वान्चल 1583136570965923802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item