भारत भ्रमण पर निकला युवक जान की बाजी लगाकर निकाल रहा है राह खर्च

जौनपुर। पिछले आठ माह से भारत भ्रमण पर निकला मध्य प्रदेश का एक युवक इन दिनों जौनपुर की व्यस्तम सड़को पर कलाबाजी दिखा रहा है। वह फुल स्पीड स्कूटर पर नाच रहा है गा रहा साथ ही साथ कई किलोमीटर तक हैण्डिल छोड़कर स्कूटर चला रहा है। उसके इस हैरत अंगेज कारनामे को देखने के लिए सड़को पर भारी भीड़ उमड़ रही है।
जौनपुर नगर के टीडी कालेज रोड पर स्कूटर पर नाच रहा गा रहा यह युवक मध्यप्रदेश के शिवपुरी इलाके राजू जोशी है। राजू आठ माह पूर्व अपने घर से भारत भ्रमण पर निकला था। अब तक वह महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश और नेपाल का भ्रमण कर चुका है पिछले 48 दिनों से यह यूपी के जनपदो में भ्रमण कर रहा है। दो दिन पहले जौनपुर पहुंचा है। वह पूरे दिन पीली रंग की स्कूटर पर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। रास्ते खर्च निकालने के लिए वह स्कूटर पर तरह तरह का करतब दिखा रहा है। जान की बाजी लगाकर स्टंट दिखाने वाले इस युवक को जनता जहां सराहना कर रही है वही उस पैसे भी लूटा रही है।

Related

खबरें 4397381865605405154

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item