
जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम के लिये वांछित व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये गये अभियान के अन्र्तगत जनपद के विभिन्न थानों से कुल 28 वारण्टी सहित 3 वांछितों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खुटहन थाने से 6, शहर केातवाली से 5, जफराबाद से 4, केराकत से 4, लाइन बाजार से 2, मुंगराबादशाहपुर से 2, सरपतहां से 1, पंवारा से 1, गौराबादशाहपुर से 1, चन्दवक से 1 के अलावा बरसठी थाने से 1 गैरजमानती वारण्ट के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर वांछितों की गिरफ्तारी के क्रम में जफराबाद से दहेज हत्या के आरोपी सहित 3 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ सम्बन्धित थाने में आवश्यक कार्यवाही के बाद सम्बन्धित न्यायालय चालान भेज दिया गया।