शिया मुसलमानों के जन्म का मकसद ही इमाम हुसैन की शहादत पर आंसू बहाना

जौनपुर । कर्बला के प्यासे शहीद हजरत इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों की शहादत की याद में गुरूवार को रात्रि में मोहल्ला अलामगंज में नजमुल हसन नजमी के आवास पर प्यासे शहीदों की सेयूम की मजलिस संपन्न हुयी । जिसमे शोला जौनपुरी, नातिक गाजीपुरी,सहर अर्शी, एहतिशाम  ने कर्बला के प्यासे शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया ।  मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा की इस्लाम धर्म के पर्वर्तक हजरत मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम हुसैन ने जो कर्बला में शहादत दी है । उसकी आज तक कही कोई मिसाल नहीं है । उन्होंने कहा की शिया मुसलमानों के जन्म का मकसद ही इमाम हुसैन की शहादत पर आंसू बहाना है । क्योकि शिया वर्ग के लोग इमाम हुसैन की माँ फातिमा जहेरा की तमन्ना है । उन्होंने कहा की आज हम उन शहीदों का मातम और सेयूम कर रहे है जिसका सेयूम कर्बला में नहीं हुआ ।  मौलाना ने कर्बला के दिल्सोज मंजर को ऐसा दर्शाया की लोगो की आँखों से आंसुओ का सैलाब उमड़ पड़ा । मजलिस की सोज्खानी समर रज़ा व नौहाखानी अंजुमन जाफरिया ने किया ।  अंत में शिया इंटर कालेज के प्रबंधक व अंजुमन जाफरिया के अध्यक्ष नजमुल हसन नजमी ने अजादारो का शुक्रिया अदा किया । इस मौके पर ख्वाजा शमशीर हसन, जावेद सुल्तान , मोहम्मद हसन नसीम , असगर हुसैन जैदी, तहसीन अब्बास सोनी , शब्बर रज़ा , निहाल अहमद , अज़ीज़ हैदर हेलाल . तहसीन शाहिद आदि के साथ भरी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related

खबरें 6593262942603606143

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item