आज सोशल मीडिया काफी मजबूत और हमारी आवश्यकता साबित होती जा रहीः एस.एम. मासूम
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_36.html
आने वाला समय अन्तरजाल पत्रकारिता का ही होगाः डा. मनोज मिश्र
सोशल मीडियाः चुनौतियां एवं दायित्व विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन -मुख्या वक्ता एस एम् मासूम
जौनपुर। शिराज-ए-हिन्द डाट काम व हमारा जौनपुर डाट काम के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार संघ भवन में सोशल मीडियाः चुनौतियां एवं दायित्व विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां मुख्य वक्ता एसएम मासूम ने कहा कि कि आज के दौर में सोशल मीडिया काफी मजबूत साबित होती जा रही है तथा आने वाले समय में यह और भी ताकतवर होगी। सोशल मीडिया ने दिल्ली का तख्त पलट करते हुये नरेन्द्र मोदी को गुजरात से उठाकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया लेकिन आज तमाम लोग इसका गलत प्रयोग कर रहे हैं। उसको रोकना हम सबका दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि जौनपुर की पूरी दुनिया में पहचान दिलाने का यह सशक्त माध्यम हो सकता है परंतु इसके लिये जिले की पाजटीव तस्वीर साइट पर अपलोड करनी होगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से वादा किया कि जो लोग जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने के उद्देश्य से साइट बनाना चाहते हैं, मैं उनके साथ तन व मन से रहूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया निःसंदेह आज के दौर में सूचना का सबसे तेज माध्यम बनकर उभर रहा है। जो खबरें प्रिंट व इलेक्ट्रनिक मीडिया एक समय सीमा के अन्दर लोगों तक पहुंचा पाती हैं, वहीं सोशल मीडिया पल भर में पूरी दुनिया तक पहंुचा देती है। उन्होने आह्वान किया कि समय के साथ टेक्नोलाॅजी भी तेजी बदल रहा है। हम सबको भी इस नयी तकनीक के साथ चलना होगा तभी हम लोग पत्रकारिता को आगे बढ़ाने और गरीब व मजलूम लोगों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. मनोज मिश्र प्राध्यापक जनसंचार विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया के सार्थक पहलुओं पर चर्चा करते हुये कहा कि आने वाला समय अन्तरजाल पत्रकारिता का ही होगा। उन्होंने पूरे दावे के साथ एकाध वर्षों में सोशल मीडिया के मामले में भारत नम्बर 1 होने जा रहा है। जब देश की आधी आबादी फेसबुक ट्वीटर, यू ट्यूब, वाट्स अप जैसे अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ जायेगी तब यह मीडिया और मजबूत हो जायेगी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे ने इस मीडिया की उपयोगिता और मजबूती के बारे बताते हुये कहा कि आज का युवा सोशल साइट पर निर्भर हो गया है।
वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य व राजकुमार सिंह ने शोसल मीडिया पर अपना विचार व्यक्त करते हुये उसकी सार्थक उपयोगिता के बारे में भी बताया। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने बताया कि सोशल नेटवर्क के माध्यम से जहां हम लोगों को पल भर में खबरें मिलती रहती हैं, वहीं सरकारी योजनाओं और शिक्षा जगत में हो रही गतिविधियों से हम लोग अपडेट रहते हैं। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत शिराज-ए-हिन्द डाट काम के सम्पादक राजेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन सम्पादक रामजी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, डा. राम श्रृंगार शुक्ल गदेला, डा. मनोज वत्स, अजय शुक्ला, शम्भू सिंह, जावेद, दीपक श्रीवास्तव, अजीत सिंह, वीरेन्द्र पाण्डेय, संजय अस्थाना, सागर कश्यप, अविनाश शुक्ला, शशिराज सिन्हा, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, संजय शर्मा, संजय चैरसिया, अमित गुप्ता, रविन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमोहन, शशिधर शर्मा, अजय पाण्डेय मसूद अहमद शोहराब, दीपक सिंह, प्रकाश चन्द्र शुक्ल सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।