महिला के कनपटी पर तमंचा सटाकर बदमाशो ने छीना चेन

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र केपिलखिनी गाव के पास शनिवार की दोपहर उसी गांव की निवासी महिला से बाइक सवार युवकों ने कनपटी पर तमंचा रखकर सोने की चेन छीन ली। चेन की कीमत लगभग चालीस हजार थी।
सुमन सिंह पत्‍‌नी संजय सिंह अपने मायके आजमगढ़ जनपद के खरिहानी से अपनी ससुराल पिलखिनी आने के लिए बस द्वारा गौराबादशाहपुर बाजार में लगभग तीन बजे उतरी। बस से उतरने के पश्चात उन्हौंने गौराबदशाहपुर निवासी जनरल स्टोर व्यवसायी मगन के पुत्र सूरज से आग्रह किया कि वह उनको अपनी बाइक से घर तक छोड़ दे। परिचित तथा नियमित ग्राहक होने के कारण सूरज सुमन सिंह को अपनी बाइक से उनके घर पिलखिनी छोड़ने जा रहा था। लगभग साढ़े तीन बजे पिलखिनी गाव के पास जैसे ही सूरज ने अपनी बाइक सुमन सिंह के घर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मोड़ा तभी पीछे से बाइक सवार हेलमेट लगाए दो बदमाशों ने उनको ओवरटेक कर रोक लिया तथा एक बदमाश ने सुमन की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और गले में पहनी चेन देने को बोला। घबराई सुमन सिंह ने चुपचाप चेन निकाल कर उनके हवाले कर दी। चेन छीनने के पश्चात बदमाश धमकी देते हुए भुईली की तरफ फरार हो गए। उनके जाने के बाद सुमन सिंह तथा सूरज ने शोर मचाया। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों में से किसी ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी।

Related

खबरें 2207740806885454327

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item