बीज के लिए किसानों की उमड़ी रही भीड़
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_311.html
जौनपुर।गेहूं के बीज को लेकर किसान परेशान हैं। शनिवार को सुइथाकला
और बक्शा ब्लाक क्षेत्र के एकलौते बीज गोदाम पर गेहूं के बीज लेने के लिए
किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में बीज खत्म होने के बाद किसान मायूस
होकर वापस लौट गए।
सुइथाकला विकास खंड के रामनगर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर गेहूं का बीज वितरित किया गया। खबर मिलते ही गोदाम पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीज का वितरण शाम तक चलता रहा। गोदाम प्रभारी जगदंबा शर्मा ने बताया कि 450 बोरी गेहूं का बीज किसानों के बीच वितरित किया गया।
बक्शा ब्लाक मुख्यालय पर सुबह करीब छह बजते-बजते किसान गेहूं के बीज लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहे। एडीओ एजी चंद्रिका यादव ने बताया कि गेहूं 502 शुक्रवार को एक ट्रक माल गोदाम पर आया था। भारी पुलिस बल एवं थाने के उप निरीक्षक एसएन यादव, सुरेंद्र सिंह ने कतारबद्ध किसानों से 660 रुपये के रेट से गेहूं वितरण करवाना शुरू कर दिया।
सुइथाकला विकास खंड के रामनगर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर गेहूं का बीज वितरित किया गया। खबर मिलते ही गोदाम पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीज का वितरण शाम तक चलता रहा। गोदाम प्रभारी जगदंबा शर्मा ने बताया कि 450 बोरी गेहूं का बीज किसानों के बीच वितरित किया गया।
बक्शा ब्लाक मुख्यालय पर सुबह करीब छह बजते-बजते किसान गेहूं के बीज लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहे। एडीओ एजी चंद्रिका यादव ने बताया कि गेहूं 502 शुक्रवार को एक ट्रक माल गोदाम पर आया था। भारी पुलिस बल एवं थाने के उप निरीक्षक एसएन यादव, सुरेंद्र सिंह ने कतारबद्ध किसानों से 660 रुपये के रेट से गेहूं वितरण करवाना शुरू कर दिया।