फरक्का ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_29.html
जफराबाद। स्थानीय रेलवे जक्शंन के प्लेटफार्म नम्बर-2 पर गुरूवार को दोपहर मे फरक्का ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 35 वर्ष का एक युवक फरक्का से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ रहा था और चढ़ते समय ही अचानक असंतुलित होकर उक्त टेन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुॅचे थानाध्यक्ष दिनेशचन्द मिश्र एवं आर0पी0एफ चैकी प्रभारी सी0एस0 मिश्र ने घटनास्थल पर पहुॅचकर यात्रियो से पूछताछ की और जी0आर0पी0 पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुॅची जी0आर0पी0 पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक चेकदार सफेद व कत्थई रंग का शर्ट, एवं हल्के आसमानी रंग का पैण्ट एवं नीले कलर का हवाई चप्पल पहने हुए था।
फोटो कैप्सन- जफराबाद जक्शंन पर ट्रेन से कटे अज्ञात युवक का शव।
फोटो कैप्सन- जफराबाद जक्शंन पर ट्रेन से कटे अज्ञात युवक का शव।