मेरे लिये विश्वविद्यालय जैसा रहा जौनपुरः अलका भटनागर
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_28.html
फ्रेंड्स डांस क्लासेज के सलमान ने आयोजित किया समारोह
जौनपुर। जौनपुरवासियों से जो प्यार मुझे मिला है, उसे मैं सदैव याद रखूंगी। यह शहर मेरे लिये विश्वविद्यालय जैसा रहा जहां मैंने रहकर पीएचडी किया। मतलब यहां टेªनिंग करके यहीं से नौकरी की शुरूआत की। उक्त बातें ओलन्दगंज में संचालित फ्रेंड्स डांस क्लासेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्राधिकारी सदर अल्का भटनागर ने कही। यहां से स्थानान्तरित होने वाले क्षेत्राधिकारी शाहगंज आरके चतुर्वेदी व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री भटनागर के विदाई में आयोजित समारोह में अधिकारीद्वय ने टीएसआई अशोक सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही लोगों ने अधिकारीद्वय का माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसके बाद कार्यक्रम आयोजक कोरियोग्राफर सलमान शेख सहित उनके सहयोगियों ने दोनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात् डा. क्षितिज शर्मा, समाजसेवी सुशील वर्मा एडवोकेट, सपा नेता दीपक सिंह माण्टो सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि एक महिला अधिकारी होने के साथ सुश्री भटनागर एक अच्छी इंसान भी हैं। इनका पूरा कार्यकाल पूरी तरह से सराहनीय रहा, इसलिये इनके जाने के बाद हम लोगों की इनकी याद सतायेगी। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज चतुर्वेदी ने कहा कि चाहे शाहगंज हो या मडि़याहूं या जौनपुर, हर जगह की मिट्टी मुझे बहुत प्यारी है। यहां से जाने का दिल नहीं कर रहा है लेकिन मजबूरी है। अन्त में कार्यक्रम आयोजक सलमान शेख ने दोनों अधिकारियों को नम आंखों से विदाई देने के साथ ही सभी लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन आशीष माली ने किया। इस अवसर पर सरदार मनमोहन सिंह, डा. जंग बहादुर सिंह, केके जायसवाल, सोनू खालसा, मो. मुस्तफा, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल, शशांक सिंह रानू, सुभाष जी, मिण्टू सिंह, तरनजीत सिंह, राजीव राज श्रीवास्तव, संगीता जायसवाल, शेरू, हनी, अमन, दीपचन्द्र, डब्लू, रविकांत श्रीवास्तव सहित तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे।
जौनपुर। जौनपुरवासियों से जो प्यार मुझे मिला है, उसे मैं सदैव याद रखूंगी। यह शहर मेरे लिये विश्वविद्यालय जैसा रहा जहां मैंने रहकर पीएचडी किया। मतलब यहां टेªनिंग करके यहीं से नौकरी की शुरूआत की। उक्त बातें ओलन्दगंज में संचालित फ्रेंड्स डांस क्लासेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्राधिकारी सदर अल्का भटनागर ने कही। यहां से स्थानान्तरित होने वाले क्षेत्राधिकारी शाहगंज आरके चतुर्वेदी व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री भटनागर के विदाई में आयोजित समारोह में अधिकारीद्वय ने टीएसआई अशोक सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही लोगों ने अधिकारीद्वय का माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसके बाद कार्यक्रम आयोजक कोरियोग्राफर सलमान शेख सहित उनके सहयोगियों ने दोनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात् डा. क्षितिज शर्मा, समाजसेवी सुशील वर्मा एडवोकेट, सपा नेता दीपक सिंह माण्टो सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि एक महिला अधिकारी होने के साथ सुश्री भटनागर एक अच्छी इंसान भी हैं। इनका पूरा कार्यकाल पूरी तरह से सराहनीय रहा, इसलिये इनके जाने के बाद हम लोगों की इनकी याद सतायेगी। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज चतुर्वेदी ने कहा कि चाहे शाहगंज हो या मडि़याहूं या जौनपुर, हर जगह की मिट्टी मुझे बहुत प्यारी है। यहां से जाने का दिल नहीं कर रहा है लेकिन मजबूरी है। अन्त में कार्यक्रम आयोजक सलमान शेख ने दोनों अधिकारियों को नम आंखों से विदाई देने के साथ ही सभी लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन आशीष माली ने किया। इस अवसर पर सरदार मनमोहन सिंह, डा. जंग बहादुर सिंह, केके जायसवाल, सोनू खालसा, मो. मुस्तफा, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल, शशांक सिंह रानू, सुभाष जी, मिण्टू सिंह, तरनजीत सिंह, राजीव राज श्रीवास्तव, संगीता जायसवाल, शेरू, हनी, अमन, दीपचन्द्र, डब्लू, रविकांत श्रीवास्तव सहित तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे।