एसओ की गिरफ्तारी का आदेश
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_269.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हत्या के मुकदमे स्टेट बनाम राम
सेवक व स्टेट बनाम डब्बू में बार-बार सम्मन व नोटिस भेजने के बावजूद गवाही
देने न आने वाले एसओ रमाशंकर पांडेय की गिरफ्तारी का वारंट जारी करते हुए
उनका वेतन रोकने का आदेश एएसजे पंचम वंश बहादुर यादव ने पुलिस अधीक्षक
कानपुर को दिया। एसओ वर्तमान में थाना नरवल कानपुर में तैनात हैं। पूर्व
में भी उनकी गिरफ्तारी का वारंट व अवमानना नोटिस जारी की गई थी लेकिन वह
आदेश का पालन नहीं किया। कोर्ट ने इसे घोर लापरवाही, आदेश की अवमानना व
कर्तव्य की उपेक्षा का मामला माना। एडीजीसी लक्ष्मी शंकर यादव ने दरखास्त
दिया कि प्रतीत होता है कि वह मुल्जिमान को लाभ पहुंचाने के लिए गवाही में
विलम्ब कर रहे हैं। उन्होंने गिरफ्तारी वारंट व वेतन रोकने का प्रार्थना
पत्र दिया। जिस पर कोर्ट ने एसपी कानपुर को आदेशित किया। अगली सुनवाई 11
नवम्बर को होगी।