एएसपी को भारी पड़ा धौंस देना
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_249.html
जौनपुर। सीओ मड़ियाहूं कार्यालय में एससी एसटी एक्ट में एक आरोपी की
सिफारिश करने के नाम पर धौंस जमाना एएसपी बिजनौर को महंगा पड़ गया। पेशकार
को अपशब्दों से नवाजा तो उनकी जमकर फजीहत हुई और उन्हें पेशकार से माफी तक
मांगनी पड़ी।
सीओ कार्यालय के सामने रविवार को नीली बत्ती लगी बोलेरो गाड़ी से सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति उतरा। उसके साथ एके-47 लिए आरक्षी तथा रिवाल्वर धारी ड्राइवर भी था। उसने खुद को एएसपी बिजनौर बताया। इसके बाद सुरेरी थाने के एक मामले में एक आरोपित का नाम निकालने का दबाव बनाना शुरू किया। पेशकार योगेंद्र सिंह ने उच्चाधिकारी से बात करने को कहा। इतना सुनते ही साहब भड़क गए और अपशब्दों की झड़ी लगा दी। शोर-शराबा सुन तहसील परिसर में भीड़ जुट गई।
सीओ कार्यालय के कर्मियों सहित आस-पास के लोग विरोध में बोलने लगे। खुद को घिरता देख अधिकारी महोदय चलता बने। एएसपी ओपी पांडेय ने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीओ कार्यालय के सामने रविवार को नीली बत्ती लगी बोलेरो गाड़ी से सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति उतरा। उसके साथ एके-47 लिए आरक्षी तथा रिवाल्वर धारी ड्राइवर भी था। उसने खुद को एएसपी बिजनौर बताया। इसके बाद सुरेरी थाने के एक मामले में एक आरोपित का नाम निकालने का दबाव बनाना शुरू किया। पेशकार योगेंद्र सिंह ने उच्चाधिकारी से बात करने को कहा। इतना सुनते ही साहब भड़क गए और अपशब्दों की झड़ी लगा दी। शोर-शराबा सुन तहसील परिसर में भीड़ जुट गई।
सीओ कार्यालय के कर्मियों सहित आस-पास के लोग विरोध में बोलने लगे। खुद को घिरता देख अधिकारी महोदय चलता बने। एएसपी ओपी पांडेय ने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।