टीडी कालेज छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने घोषित किया प्रत्यासियों के नाम
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_231.html
जौनपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टीडी पीजी कालेज का हो रहे छात्र संघ चुनाव के लिए अपने प्रत्यासियों की घोषणा कर दिया है। एबीवीपी ने महिलाओं को भी तरजीह दी है। अध्यक्ष पद के लिए वरूण सिंह नेहाल उपाध्यक्ष पद पर कु0 अनुपमा राय महामंत्री के लिए खुश्बू सिंह और पुस्तकालय मंत्री पद पर अभिषेक सिंह वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए आशीष उपाध्याय को प्रत्यासी घोषित किया है।