
जौनपुर।अग्रणी जिला प्रबन्धक यूनियन बैंक आफ इण्डिया महेन्द्र प्रताप राय ने बताया कि आयुक्त वाराणसी मण्डल के निर्देशानुसार डी0सी0सी0 की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन में 8 नवम्बर 2014 को जनपद में सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खातों से वंचित परिवारों में से मुखिया पुरूष एवं महिला सदस्य का खाता खोलने हेतु कैम्प आयोजित किया जा रहा है, इस कैम्प में प्रत्येक गांव के बैंक खातों से वंचित परिवारों में से कम से कम एक खाता खोला जाना सुनिश्चित किया जायेगा। जिन व्यक्तियों के पहले से बचत खाते बैंकों में खुले हुए हैं उन्हें अलग से खाता खुलवाने की आवश्यकता नही है, उन खाताधारकों को अपने बैंक में वर्तमान बचत खाते को प्रधानमंत्री जन धन योजना में परिवर्तन करने हेतु एक अनुरोध पत्र देना होगा जिससे उनका खाता भी प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत प्रस्तावित लाभ पाने का पात्र हो जायेगा। इस कैम्प में खाता खोले जाने के अलावां चालू रबी मौसम में अधिक से अधिक कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाया जायेगा तथा ऋण शिविर भी आयोजित किया जायेगा। इस कैम्प के आयोजक यू0बी0आई0, सह आयोजक संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, यू0बी0आई0 के अतिरिक्त के0जी0एस0बी0, पी0एन0बी0, एस0बी0आई0, बी0ओ0बी0, आई0सी0आई0सी0आई0, कार्पोरेशन बैंक, सी0बी0आई0 आदि बैंकों की भागीदारी रहेगी।