जे.सी.आई. जौनपुर में ‘‘स्वर्णिम अनन्त ’’ का भव्य शुभारम्भ

   जौनपुर। कल देर रात यमदग्नि ऋषि की तपोभूमि शिराजे हिन्द जौनपुर की सरजमीं पर जे.सी.आई. जौनपुर के तत्वाधान में 50वें स्वर्णिम वर्ष में भव्य महाधिवेशन का शुभारम्भ  दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जौनपुर तथा भारतीय जेसीज के स्तम्भ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर संजय कपूर एवं ग्वालियर से पधारी भारतीय जेसीज की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रश्मि जैन द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जेसीआई संस्था के कार्यों की भूरि-भूरि प्रसंशा किया। जेसी ऋचा गुप्ता ने जेसी आस्था का पाठ सदन में प्रस्तुत किया। इसके पूर्व मण्डल अध्यक्ष जेसी संतोष सिंह एवं श्रीमती प्रीती सिंह के नेतृत्व में भव्य बारात होटल रघुवंशी से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम स्थल होटल रिवर व्यू तक गाजे-बाजे , रोड लाइट, हाथी-घोड़े के साथ जेसीआई परिवार नाचते गाते हुए पहुंचे। मण्डल तृतीय से आये हुए अतिथियों एवं महाधिवेशन में उपस्थित जिले के सम्भ्रांत अतिथियों का स्वागत जेसी विशाल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जेसी संतोष सिंह ने मण्डल की वर्ष भर की कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी सदन में प्रस्तुत करते हुए बताया कि जेसीआई जौनपुर के 50वें स्वर्णिम वर्ष के साथ-साथ इस वर्ष जेसीआई इण्डिया का राष्ट्रीय अधिवेशन का भी यहां 50वां वर्ष है। राष्ट्रीय अधिवेशन  ग्वालियर में आयोजित किया जायेगा। उक्त अवसर पर निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय निर्देशक जेसी विशाल सेठ ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 30 जुलाई को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये जाते है जिसमें इस वर्ष जिले के शाहगंज तहसील के बच्चों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रश्मि जैन ने बताया कि मण्डल तृतीय का महाधिवेशन इस छोटे से शहर में इतने भव्य रूप  में आयोजित देखकर मेरा मन मंत्रमुग्ध हो गया है। यह आयोजन मेंरे लिए स्वप्न जैसा था। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कपूर ने बताया कि जेसीआई 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवाओं का एक संगठन है जिसमें व्यक्तित्व विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाता है। जिसमें मण्डल स्तर से लेकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक के प्रशिक्षक उपलब्ध रहते है। मण्डल अध्यक्ष ने सर्वश्रेष्ठ अध्याय अध्यक्ष का पुरस्कार जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू को प्रदान किया तथा मण्डल की सर्वश्रेष्ठ महिला जेसी का सम्मान जेसी ऋचा गुप्ता को दिया। सचिव जेसी विशाल गुप्ता को मण्डल का सर्वश्रेष्ठ आउटर स्टैडिंग जेसी पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं जेसी डा0 विकास रस्तोगी को भी सम्मानित किया। मण्डल संचालक समिति की एक बैठक कार्यक्रम के पूर्व की गयी जिसमें मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा। तत्पश्चात वर्ष पर्यन्त मण्डल में हुए अध्यायों के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलाध्यक्ष जेसी संतोष सिंह द्वारा यथायुक्त पुरस्कार पदान किया गया। जेसीआई पूर्वाध्यक्ष एवं मण्डल महाधिवेशन सचिव एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जेसीआई जौनपुर ने मण्डल तृतीय का महाधिवेशन कराकर पूरे मण्डल में अपना परचम लहरा दिया है। इसको सफल बनाने में जेसीआई जौनपुर के प्रत्येक सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान भुलाया नही जा सकता। जेसीआई जौनपुर द्वारा एक स्मारिका भी मात्र तीन दिन में प्रकाशित कराकर विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा कराया गया  जिसमें मुख्य सम्पादक मनीष गुप्ता जेसी नीरज गुप्ता का विशेष योगदान रहा। अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जेसीआई जौनपुर द्वारा जिले में किये गये सामाजिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस महाधिवेशन को भव्य स्वरूप प्रदान करने में अपने बड़े भाई पूर्वाध्यक्ष जेसी रवि मिग्लानी जो इस महाधिवेशन के डायरेक्टर है एवं पूर्वाध्यक्ष/कान्फे्रन्स सेक्रेटरी बड़े भाई जेसी राकेश कुमार श्रीवास्तव जी के बिना महाधिवेशन का आयोजन जिले में कराना असम्भव था। इस अवसर पर आये हुए सभी सम्मानित अतिथियों का आभार कान्फे्रन्स डायरेक्टर रवि मिग्लानी ने किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन जेसी सचिव विशाल गुप्ता ने किया।
        आयोजन के दौरान फे्रन्ड्स डान्स क्लासेज सलमान ग्रुप एवं प्रख्यात भजन गायक पंकज सिन्हा एवं उनकी टीम ने श्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन कर आये हुए अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पूर्व मण्डलाध्यक्ष अरूण अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, मनोज टण्डन, राममोहन गुप्ता, नेहा गोपाल, मीनाक्षी अग्रवाल, रवि प्रकाश गुप्ता, अनिल सिंह, राधेरमण जायसवाल, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, पवनिका सिंह, सरिता मिग्लानी, अमित भार्गव, अभिषेक केडिया, राखी जैन, रत्नेश गुप्ता, डा0 विकास रस्तोगी, संजीव जायसवाल, संजय गुप्ता सी.ए., मनीष देव, राजीवराज श्रीवास्तव, आशीष चैरसिया, विवेक सेठ मोनू, अजय सेठ विक्की, विष्णु सहाय, विनय बरौतिया, राकेश जायसवाल, राजेश अग्रहरी, हसन अब्बास, संतोष अग्रहरी, प्रदीप सेठ, अतुल गुप्ता, शामली सेठ, रत्नेश पाठक, संजय पाठक, डा0 संजय पाण्डेय, मोतीलाल यादव, मनोज मिश्रा, रवि शर्मा, नीरज श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, निखिलेश सिंह, के0के0जायसवाल, राधेरमण जायसवाल , सत्यप्रकाश सिंह , संदीप सेठी, मेघना रस्तोगी आदि का आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related

खबरें 7826300022140013602

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item