बीज गोदाम बंद, किसान मायूस

 महराजगंज (जौनपुर): बीज के लिए किसान गोदाम बंद होने के कारण मायूस होकर वापस लौट गए। पूर्व में जमा किसान बही से बनी सूची में अपना-अपना नाम देखे। किसानों में बीज को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी है। गेहूं व चना के बीज के लिए मारामारी मची हुई है। पांच दिन से गोदाम का चक्कर किसान लगा रहे हैं।
राजकीय बीज भंडार पर आया बीज चना व गेहूं 502 में छूट की वजह से बड़ी मारामारी मची हुई है। अंशदान पर चना सूखा राहत में आया है तो छूट पर गेहूं का बीज 502 आया है। नवंबर माह में गेहूं 502 की बोआई का समय होता है। जब तक अन्य गांववासियों को पता चलता तब तक गोदाम प्रभारी चहेतों को चना का बीज व गेहूं का वितरण काफी हद तक कर दिए थे। जब ग्रामीणों को पता लगा कि अंशदान पर चना व गेहूं का बीज आया है तो भीड़ जमा हो गई।
किसान वितरण करने का दबाव बनाने लगे। जब वितरण नहीं हुआ तो रास्ताजाम किया। पुलिस ने जाम हटवाकर जमा किसान बही की सूची को गोदाम पर चस्पा करा दिया। अब गोदाम बंद होने के कारण किसान बीज न मिलने के कारण मायूस होकर लौट रहे हैं।

Related

खबरें 4765384389854296657

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item