पूर्व ब्लाक प्रमुख का हुआ निधन, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_16.html

क्षेत्र के ग्राम विकास इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य डा. रमेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में उपस्थित लोगों ने मृतक के आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही शोक में विद्यालय भी बंद कर दिया गया।
उधर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भगवती प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां उपस्थित परेवज अहमद, ब्रजेश उपाध्याय, रमेश चन्द्र यादव, शोभनाथ यादव, शशिधर शर्मा सहित अन्य लोगों ने उनके आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।
परिजनों के अनुसार गुरूवार की रात में अचानक सीने में उठी दर्द के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। लाश घर पहुंची तो परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया।