देश में स्वर्ण पदकों का अभाव सोचनीय :पारसनाथ
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_159.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर): जो देश कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था आज उस
देश के 10 करोड़ नागरिक एक कास्य पदक देश में आने पर खुशी जताकर संतोष कर
लेते है। सोने की चिड़िया कहे जाने वाले देश में स्वर्ण पदकों का अकाल पड़
जाना काफी सोचनीय विषय है।
उक्त बाते गौराबादशाहपुर के ग्रामोदय इंटर कालेज मे चल रही 66वीं जनपदीय अन्तर्विद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुल्क की तरक्की किसानों की तरक्की से संभव है। जब हमारा किसान मजबूत होगा तभी उस धरतीपुत्र के घर पदक जीतने वाले खिलाड़ी पैदा होंगे। स्वागत गीत व सरस्वती वंदना पब्लिक इंटर कालेज केराकत की छात्राओं रजिया व शबनम ने प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंत्री ने इन दोनों छात्राओं को पुरस्कृत किया।
इस दौरान पाच हजार मीटर सीनीयर वर्ग दौड़ के विजेता प्रथम स्थान प्राप्त केराकत पब्लिक इंटर कालेज के धर्मेन्द्र यादव, द्वितीय शिवशकर पाल ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर तथा तृतीय स्थान अजय यादव इंटर कालेज डोभी को मिला। हैमर थ्रो सीनियर वर्ग में सुबाष यादव इंटर कालेज जलालपुर प्रथम स्थान, शिवम शुक्ला इंटर कालेज सिंगरामऊ द्वितीय स्थान व सचिन सिंह इंटर कालेज बरहती को तीसरा स्थान मिला। बालिका सीनियर पाच हजार मीटर दौड़ में दीपिका गौतम इंटर कालेज सिंगरामऊ को प्रथम स्थान, अंजनी मिश्रा इंटर कालेज सिंगरामऊ द्वितीय स्थान व राजित यादव इंटर कालेज मेंहदी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। तीन हजार मीटर जूनियर वर्ग में सोनू पाल सिंगरामऊ प्रथम, रविकांत यादव तरियारी को द्वितीय व सोनू टीडी इंटर कालेज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। भाला फेंक में सीनियर बालिका वर्ग में अंकिता तिवारी इंटर कालेज सिरसी प्रथम, उसी विद्यालय की कंचन यादव को द्वितीय तथा मधु पटेल इंटर कालेज महरेंव पुरेंव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग भाला फेंक में रोहित यादव जनता इंटर कालेज चिताव को प्रथम, शैलेष सिंगरामऊ को द्वितीय तथा मु.अनीश टीडी इंटर कालेज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर शिक्षक नेता रमेश सिंह, कैलाशनाथ सिंह प्रधानाचार्य, विनोद राय जिला क्त्रीड़ा सचिव तथा प्रधानाचार्य बीरेन्द्र प्रताप सिंह, डा.रणजीत सिंह, डा.शैलेन्द्र सिंह, डा.आरडी सिंह, डा.रामनयन सिंह, डा.वीरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। स्वागत सत्यजीत राय व संचालन कैलाश सिंह ने किया।
उक्त बाते गौराबादशाहपुर के ग्रामोदय इंटर कालेज मे चल रही 66वीं जनपदीय अन्तर्विद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुल्क की तरक्की किसानों की तरक्की से संभव है। जब हमारा किसान मजबूत होगा तभी उस धरतीपुत्र के घर पदक जीतने वाले खिलाड़ी पैदा होंगे। स्वागत गीत व सरस्वती वंदना पब्लिक इंटर कालेज केराकत की छात्राओं रजिया व शबनम ने प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंत्री ने इन दोनों छात्राओं को पुरस्कृत किया।
इस दौरान पाच हजार मीटर सीनीयर वर्ग दौड़ के विजेता प्रथम स्थान प्राप्त केराकत पब्लिक इंटर कालेज के धर्मेन्द्र यादव, द्वितीय शिवशकर पाल ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर तथा तृतीय स्थान अजय यादव इंटर कालेज डोभी को मिला। हैमर थ्रो सीनियर वर्ग में सुबाष यादव इंटर कालेज जलालपुर प्रथम स्थान, शिवम शुक्ला इंटर कालेज सिंगरामऊ द्वितीय स्थान व सचिन सिंह इंटर कालेज बरहती को तीसरा स्थान मिला। बालिका सीनियर पाच हजार मीटर दौड़ में दीपिका गौतम इंटर कालेज सिंगरामऊ को प्रथम स्थान, अंजनी मिश्रा इंटर कालेज सिंगरामऊ द्वितीय स्थान व राजित यादव इंटर कालेज मेंहदी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। तीन हजार मीटर जूनियर वर्ग में सोनू पाल सिंगरामऊ प्रथम, रविकांत यादव तरियारी को द्वितीय व सोनू टीडी इंटर कालेज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। भाला फेंक में सीनियर बालिका वर्ग में अंकिता तिवारी इंटर कालेज सिरसी प्रथम, उसी विद्यालय की कंचन यादव को द्वितीय तथा मधु पटेल इंटर कालेज महरेंव पुरेंव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग भाला फेंक में रोहित यादव जनता इंटर कालेज चिताव को प्रथम, शैलेष सिंगरामऊ को द्वितीय तथा मु.अनीश टीडी इंटर कालेज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर शिक्षक नेता रमेश सिंह, कैलाशनाथ सिंह प्रधानाचार्य, विनोद राय जिला क्त्रीड़ा सचिव तथा प्रधानाचार्य बीरेन्द्र प्रताप सिंह, डा.रणजीत सिंह, डा.शैलेन्द्र सिंह, डा.आरडी सिंह, डा.रामनयन सिंह, डा.वीरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। स्वागत सत्यजीत राय व संचालन कैलाश सिंह ने किया।