
जौनपुर। राज राजेश्वरी भगवती बंगलामुखी सिद्धपीठ (मुम्बई) के संस्थापक एवं विश्व के कई देशों सहित भारत के विभिन्न प्रांतांे में करोड़ों नाम अर्चन महायज्ञ तथा आध्यात्मिक शिविरों के आयोजन सर्वविद्यासिद्ध स्वामी दिव्य चेतनानन्द जी (प्रणेता) महाराज का आगमन 10 नवम्बर को जौनपुर आगमन होने जा रहा है। इस अवसर पर दिव्य चेतना केन्द्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। नगर पालिका परिषद के टाउन हाल के मैदान पर 10, 11 व 12 नवम्बर को शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्वामी दिव्य चेतनानन्द जी भक्तों एवं श्रद्धालुओं के बीच आशीर्वचन एवं प्रवचन देंगे। इस कार्यक्रम में लोगों से भाग लेने की अपील दिव्य चेतना केन्द्र जौनपुर के पदाधिकारियों ने किया है। इसी क्रम में 14 से 20 नवम्बर तक डीएलडब्ल्यू कैम्पस वाराणसी में भी सर्वबाधा निवारण 111 कुण्डीय राहु ग्रह करोड़ नाम अर्चन महायज्ञ का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस महायज्ञ का आयोजन काल भैरवाष्टमी के पर्व पर लोक कल्याण के लिये किया गया है।