समाधान दिवस पर किया जाय जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण

 जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन विकासखंण्ड मछली शहर के सभागार मे किया गया जिसमें 120 व्यक्तियों ने अपना दुःख दर्द सुनाया जिसमें मौके पर 5 का निस्तारण कराया गया शेष संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयसीमा के अन्दर निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस कर्मियों को समाधान दिवस पर मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश दिया। लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समयसीमा के भीतर करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में 20 प्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारी भी सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी ने जिले के एक-एक अधिकारी से उनके विभागीय योजनाओं एवं तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के बारे में जानकारी प्राप्त किया। प्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारी नोडल अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, उप जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह, के नेतृत्व में तहसील ,कोतवाली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर वहां के कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामींण ओ0पी0पाण्डेय, सी.डी.ओ. पी0सी0श्रीवास्तव, सी.एम.ओ. डा0दिनेश कुमार यादव, सी.वी0ओ. डा0आई0ए0खान, बी.एस.ए. परमहंस सिंह यादव, उप निदेशक कृषि आर.के.सिंह, अधि0अभि0 विद्युत आर0डब्लू पौल, खण्ड विकास अधिकारी जी0पी0कुशवाहा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 648412555722715007

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item