प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिये सपा सरकार ने स्थापित किया तमाम आयामः गुलाब चन्द्र सरोज
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_0.html
जौनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिये नये आयाम स्थापित कर रही है। ढाई साल में प्रदेश का जितना विकास हुआ है, उतना कभी भी किसी सरकार ने नहीं किया था। किसानों के लिये 4 लाख रूपये दुर्घटना बीमा व 40 लाख गरीब परिवारों को हर महीने 5 सौ रूपये समाजवादी पेंशन बहुत बड़ी उपलब्धि है। उक्त बातें केराकत सुरक्षित के सपा विधायक गुलाब चन्द्र सरोज ने गुरूवार को नगर स्थित अपने आवास पर पत्र-प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दो साल में शहर ही नहीं, बल्कि गांवों को भी पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं बेहतर करने की दिशा में भी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। यहां की कानून व्यवस्था अन्य प्रदेशों से बेहतर है तथा सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से विदेशी निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र को आदर्श बनाने के लिये पूरी लगने से हरसंभव प्रयास करने की बात कहते हुये श्री सरोज ने कहा कि जिले में दूसरा राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज मटियारी विकास खण्ड मुफ्तीगंज में स्थापित किये जाने के लिये शासन ने मंजूरी दे दी है तथा इसके लिये 15 करोड़ रूपये स्वीकृत भी हो गये हैं जो क्षेत्र की बहुत बड़ी उपलब्धि है। बंद होने के कगार पर पहुंचे मुफ्तीगंज महाविद्यालय का नामकरण डा. राम मनोहर लोहिया करवाने के साथ ही पद सृजन कराकर स्थायी मान्यता भी दिला दी गयी है। सपा विधायक ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न निधियों से लगभग 80 किमी तक नई व पुरानी सड़कों का लेपन, 7 किमी खड़ंजा, डेढ़ किमी इण्टरलाकिंग के अलावा डा. लोहिया व जनेश्वर मिश्र गांव में 20 किमी सीसी रोड बनवाया है। पेयजल सुविधा के लिये 6 सौ नये हैण्डपम्प व 250 का रिबोर कराया जबकि केराकत नगर में ट्यूबवेल के लिये 53 लाख रूपये स्वीकृत हो गये हैं। वहीं नैपुरा, खरचलपुर घाट पर पीपा पुल व करमौना-भौसिंहपुर व सतमेरा में पक्के पुल का निर्माण पूर्ण हो गया ह जबकि गोमती नदी पर बरैछावीर-हरिहरपुर घाट पर पुल निर्माण चल रहा है। उधर सरोज बड़ेवर घाट पर पीपा पुल निर्माण हेतु 1 करोड़ 88 लाख रूपया शासन ने स्वीकृत कर दिया है जबकि करनेहुआ-उचेहुआ में पक्का पुल प्रस्तावित है। भूलनडीह गांव में विद्युत उपकेन्द्र स्वीकृत हो गया है जबकि 300 मजरे का विद्युतीकरण कराया गया है। श्री सरोज ने बताया कि ऐतिहासिक गोमतेश्वर महादेव सिहौली व बाबा कीनाराम आश्रम हरिहरपुर से पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण हेतु उनके प्रयास से क्रमशः 36 लाख एवं 23.8 लाख रूपये स्वीकृत हो गये हैं जबकि विश्व बैंक परियोजना के तहत शारदा सहायक खण्ड-23 आजमगढ़ में चले गये शारदा सहायक खण्ड-36 पेसारा राजवहा को वापस लाने के लिये वह लगातार प्रयासरत हैं तथा उम्मीद है कि शीघ्र ही सफल हो जाऊंगा। अन्त में उन्होंने बताया कि गम्भीर बीमारी से पीडि़त 3 दर्जन से अधिक लोगों को उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 45 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाया है। इस मौके पर उनके साथ सतीश सरोज, एसएम श्रीवास्तव मौजूद रहे।