
जौनपुर। लावारिशों लाशों के दाह संस्कार एवं जिला चिकित्सालय में लावारिश मरीजों को भोजन कराने में रत असहाय सहायता समिति की बैठक 9 नवम्बर दिन रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे आर्य समाज मंदिर चहारसू चैराहा पर सुनिश्चित हुई है। यह जानकारी देते हुये अध्यक्ष सम्पादक कैलाशनाथ ने सम्बन्धित लोगों से सुझाव एवं सहयोग के लिये उपस्थित होने की अपील किया है।