66वीं तीन दिवसीय जनपदस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
https://www.shirazehind.com/2014/11/66.html
जौनपुर। ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर के प्रांगण में बुधवार को 66वीं तीन दिवसीय जनपदस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ चेत नरायन सिंह शिक्षक विधायक वाराणसी ने किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम संयोजक/प्रधानाचार्य विनोद राय ने सभी आगंतुकों सहित प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं के प्रति आभार जताते हुये आयोजन की भव्यता के लिये कामना किया। कार्यक्रम की शुरूआत 8 सौ मीटर दौड़ से हुई जिसमें गया प्रसाद यादव इण्टर कालेज सिंगरामऊ प्रथम, रोहन यादव इण्टर कालेज निगोह द्वितीय एवं सुजीत यादव इण्टर कालेज वीरभानपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आये सभी अतिथियों का स्वागत शिक्षक नेता रमेश सिंह ने किया। अन्त में प्रबंधक संत प्रसाद राय ने सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। समारोह की अध्यक्षता सत्यजीत राय अध्यक्ष ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबाशाहपुर व संचालन कैलाशनाथ सिंह वीडी इण्टर कालेज मनिहा ने किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबंधक संत प्रसाद राय, संकठा सिंह, डा. राम नयन सिंह, डा. उदयराज सिंह, डा. सुभाष सिंह, डा. राकेश सिंह, डा. अनिल उपाध्याय, डा. अनिल सिंह, डा. शैलेन्द्र सिंह, डा. आरडी सिंह, डा. जंग बहादुर सिंह, डा. राकेश सिंह, डा. रणजीत सिंह, डा. रमेश सिंह, डा. प्रमोद सिंह, डा. भैया लाल यादव, डा. विनय सिंह, डा. संत प्रसाद मिश्र, डा. जोखन सिंह, डा. विजय सिंह, डा. राकेश सिंह, संतोष सिंह, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, रमाशंकर पाठक, दिनेश सिंह, साहब लाल यादव, पारसनाथ सिंह, सुरेन्द्र प्रताप राय, सुग्रीव राय, राज नरायन राय, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी सहित तमाम प्रधानाचार्य, शिक्षक, प्रधान, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।