खुटहन में शिविर लगाकर जनधन योजना के खुलवाये गये 400 खाते

जौनपुर। जनपद के खुटहन विकास खण्ड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा सहित यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा द्वारा संयुक्त रूप से शिविर लगाया गया जहां प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘जनधन योजना’ के अन्तर्गत 4 सौ खाता खुलवाया गया। आज लगने वाले इस शिविर की जानकारी होने पर सुबह से ही खाता खुलवाने के लिये क्षेत्रीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हुई। दोनों बैंकों के कर्मचारियों ने सहयोगात्मक भावना से खाता खुलवाने में दिन भर तत्पर रहे। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार व ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक शशिधर शर्मा के कुशल नेतृत्व में 300 खाता व यूबीआई के शाखा प्रबंधक सुनील झा व सहयोगी आलोक यादव ने 100 खाता खुलवाया। शिविर में आये ग्राहकों का फार्म जमा करके खाता खोलने का आश्वासन देकर शिविर का समापन करते हुये ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि देश का हर नागरिक बैंक से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर परिवार की समृद्धि कर सके।

Related

खबरें 607675957761626462

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item