श्रीमद् भागवत कथा 10 नवम्बर से
https://www.shirazehind.com/2014/11/10.html
जौनपुर।श्रीनाथ योग प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्याममोहन अग्रवाल ने बताया कि बी0आर0पी0इंण्टर कालेज प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा जनसंत योगी देवनाथ के मुखार विन्दु से 11 नवम्बर 2014 से सायं 5 बजे प्रतिदिन होगा। 10 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से बारीनाथ मठ से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर कोतवाली, सब्जीमण्डी, सुतहट्टी, अटाला मस्जिद, अल्फस्टीनगंज, चहारसू, शाहीपुर, ओलन्दगंज, जेसीज चैराहा, होकर बी0आर0पी0इण्टर कालेज के प्रांगण में पहुंचेगी। उन्होंने जनपद वासियो से अपील किया है कि कलश यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। उक्त जानकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है।