भदोही में कुएं की जहरीली गैस से किशोरी की मौत

भदोही (गोपीगंज)। जिले के कोइरौना थाने के सूर्यभानपुर खेतलपुर गांव में बुधवार की सुबह कएं से पानी निकालते समय किशोरी कुएं में कुएं में गिर गई। उसे बचाने के लिए कुएं में उतरा युवक जहरीले गैस से बेहोश हो गया। बाद में कटिया के जरिए कुएं में डूबी किशोरी का शव बाहर निकाला गया। घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस ने अनभिज्ञता जतायी है।
गांव के हिंछलाल यादव की बेटी गुडिया जिसकी उम्र सत्रह साल बतायी गयी है। वह सुबह वर्तन साफ कर रही थी। वर्तन की सफाई के लिए वह कुएं से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान उसके हाथ से रस्सी फिसल गयी। फिसलती रस्सी को पकड़ने के चक्कर में वह गहरे कुएं मंे जागिरी। उसे बचाने के लिए गांव का युवक सोनी कुएं में कुद पड़ा। लेकिन वह कुंए की जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश होने लगा। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह उसकी जान बचायी। लेकिन किशोरी गैसे के प्रभाव में आकर गहरे कुएं में डूब गयी।

Related

पुर्वान्चल 8741789124185572373

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item