
जौनपुर। श्रीमद्भागवत हरिकथा समिति के अन्तर्गत श्री हरिकथा कलश यात्रा समिति की बैठक अध्यक्षा श्रीमती किरन श्रीवास्तव के मियांपुर स्थित आवास पर हुई जहां नगर में निकलने वाली कलश यात्रा में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल होने की अपील के साथ ही सुगमतापूर्वक कलश बांटने व महिलाओं को कलश प्राप्त कराने के संदर्भ में चर्चा हुई। इस दौरान जहां उपस्थित लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया, वहीं अध्यक्षा श्रीमती श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुये सभी पदाधिकारियों से पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। इस अवसर पर राधा श्रीवास्तव, कु. माधुरी गुप्ता, सविता त्रिपाठी, पुष्पलता सेठ, विमला श्रीवास्तव, उमा गुप्ता, सुशीला सिंह, उषा रानी श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।