लंका की सभा में अंगद ने घटाया रावण का मान

भदोही।( गोपीगंज) भगवान प्रभु राम ने रावण को समझाने और सीत को वापस करने के लिए अंगद को दूत बना कर लंका भेजा। लेकिन अभिमानी रावण पर इसका असर नहीं हुआ। इस दौरान अंगद ने खुद महाराज लंकेश की सभा में उसे खरा-खरा संदेश दिया। गोपीगंज नगर के कबूतर नाथ धाम में चल रही रामलीला में अंगद रावण संवाद का मंचन लोगों ने खूब सराहा।
इस दौरान रावण की सभा में पहुंच कर अंगद ने अपना परिचय दिया। रावण और अंगद के मध्य तीखा संवाद हुआ। प्रभावशाली मंचन और संवाद हो देख आयी भीड़ उत्साहित हो चली। अंगद ने रावण से कहा कि वह प्रभुन श्रीराम से संधि कर ले। लेकिन इसका असर रावण पर नहीं दिखा। रावण का अभिमान झुकाने के लिए अंगद ने चुनौती देते हुए अपना पैर जमीन में गाड दिया और उसे उखाड़ने की चुनौती दे डाली। लेेकिन लंका का कोई वीर उसे टस से मस नहीं कर सका। जब खुद रावण पैर उठाने आगे आया तो अंगद ने पांव हटा लिया और उसे राम से संधि करने की सीख दी। इस दौरान शिवशंकर गुप्त, विनय जायसवाल,मोहित सिंह, मनोज जायसवाल और दूसरे लोग मौजूद थे।

Related

पुर्वान्चल 7691482438587232763

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item