जिलाधिकारी ने छात्राओं को बांटा सोलर लैंप
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_87.html
भदोही। (गोपीगंज) भदोही जिले के जिलाधिकारी वैकल्पिक उर्जा को बढ़ावा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में सोलर लैंप का वितरण किया। यह कार्यक्रम गुरुवार को गंाधी जयंती के अवसर पर मिर्जापुर रोड स्थित ककराही के पास कस्तूरबा बालिका स्कूल में आयोजित हुआ। इस दौरान डीएम नरेंद्र शंकर पांडेय ने कहा कि शिक्षा से ही देश और समाज का विकास होगा। बालिकाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं। आगे चल कर समाज में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस लैंप का उपयोग कर पढ़ाई लिखाई में बालिकाएं उल्लेखनीय योगदान प्राप्त कर सकती हैं। इसके पहले डीएम ने सुरियावां में कस्तूरबा गांधी स्कूल में सोलर लैंप का वितरण किया था।