राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनी जयंती
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_86.html
श्री बैजनाथ यादव इण्टर कालेज जमालपुर-मदारपुर में मनी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि सुनील दत्त यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी फिरोजाबाद ने कहा कि आज उपरोक्त महापुरूषों के बताये रास्ते पर चलना हम सभी का नैतिक दायित्व है। इस दौरान विद्यालय के संचालक डा. रामकृष्ण यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात् छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अन्त में विद्यालय में सफाई अभियान चलाकर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जयसिंह यादव, शिक्षक अजय, मो. मुर्तजा, सत्य प्रकाश, कृष्ण मोहन, रविशंकर, प्रेमचन्द्र, विरेन्द्र राव, कपिल, पूजा तिवारी, अर्चना, संगीता, शमा परवीन आदि उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा खरका तिराहे पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत वहीं पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी के सुविचार आज के परिवेश में भी प्रासंगिक हैं। इसके अलावा जिलाध्यक्ष अशोक साहू, डा. प्रमोद वाचस्पति, शिवकुमार साहू सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर सत्य नरायन साहू, अमरनाथ मोदनवाल, सुनील गुप्ता, सुभाष अग्रहरि, संदीप जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, विनय जायसवाल, राजेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, शीतला मोदनवाल, राजेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एकल विद्यालय अभियान द्वारा रूहट्टा में गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां सर्वप्रथम अंचल प्रभारी वेद प्रकाश जी ने महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश मिश्रा ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं युवा प्रमुख राघवेन्द्र सैनी ने कहा कि स्वच्दता करने के कार्य से ही मोहन दास कर्मचन्द गांधी जी का नाम महात्मा गांधी पड़ा। गोष्ठी का संचालन सतिराम ने किया। इस अवसर पर चित्रलेखा जी, सतीश चन्द्र, रामजानकी, मिठाई लाल, कल्पना, दिनेश, मुरलीधर, रमाशंकर, अवधेश, कामता प्रसाद, अखिलेश, संतोष कुमार, आलोक, प्रदीप मौजूद रहे। अन्त में नगर में शोभायात्रा निकाली गयी जो भ्रमण करते हुये पुनः वापस आकर समाप्त हो गयी।