डीएम-एसपी ने किया विसर्जन घाट का निरीक्षण, दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_82.html
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि में जगह-जगह दुर्गा पूजा पण्डाल बनाकर स्थापित की गयी मां दुर्गा सहित अन्य देवी/ देवताओं की प्रतिमाओं के विसर्जन के मद्देनजर बुधवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं आरक्षी अधीक्षक ने अन्य सम्बन्धित अधिकारियों सहित श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारियों के साथ नखास स्थित प्रतिमा विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम-एसपी ने न्यायालय के आदेशानुसार नदी में विसर्जन न करने के निर्णय का पालन करते हुये विसर्जन घाट पर खोदे जा रहे गड्ढे को देखा एवं शीघ्र ही विशाल गड्ढा खोदवाकर स्वच्छ पानी डलवाने के लिये नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला को आदेश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने जहां अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, वहीं श्री दुर्गा पूजा महासमिति से सहयोग की अपील किया। इस अवसर पर उपरोक्त अधिकारियों के अलावा अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, नगर मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सीबी सिंह के अलावा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, संरक्षक इन्दू सिंह, घनश्याम साहू सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।