
जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थित परामर्श एवं सुलह समझौता केन्द्र के काउंसिलर डा. दिलीप ने मुकदमा नम्बर 409/14 पुष्पा बनाम अनुपम में अन्तर्गत धारा भरण-पोषण अधिनियम अन्तर्गत महिला थाना का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कर दिया। इसमें प्रथम पक्ष पुष्पा देवी पुत्री पतिराम कन्नौजिया निवासी धानापुर थाना गौराबादशाहपुर व द्वितीय पक्ष अनुपम कन्नौजिया पुत्र बच्चे लाल कन्नौजिया निवासी अगहता थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ हैं जो लम्बे से चल रहे विवाद में सुलह कर लिये। इस मौके पर जिला जज/अध्यक्ष प्राधिकरण राकेश कुमार, सिविल जज/सचिव प्राधिकरण मृदुल मिश्र, लिपिक रामजी मौर्य, राजेश यादव, अधिवक्ता भृगुनाथ, रमेश आदि उपस्थित रहे।