पुलिस के आशीर्वाद से दुकान पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_8.html
जिलाधिकारी से लेकर गृह मंत्री तक पीडि़त ने लिखित रूप से की शिकायत
जौनपुर। जनपद के मडि़याहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के मईडीह गांव निवासी कमल कुमार सिंह ने आरक्षी अधीक्षक, जिलाधिकारी के अलावा अपर महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश, चेयरमैन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश, गृहमंत्री भारत सरकार सहित अध्यक्ष भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के यहां पत्र प्रेषित करके न्याय की गुहार लगायी है। पत्रक के अनुसार लगभग 35 वर्ष पहले वह जीवन यापन के उद्देश्य से चश्मा विक्रय व परामर्श केन्द्र स्थापित करने हेतु एक दुकान किराये पर लिया जहां पत्रकारिता करते हुये जौनपुर से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का कार्यालय भी खोला। आरोप है कि मडि़याहूं के कसाव टोला निवासी सिकन्दर, एजाज अहमद सहित उनके तीन सगे भाई, फजलुर्रहमान, अनीसुर्रहमान, जुबैर निवासी गड़ही थाना मडि़याहूं पुलिस के आशीर्वाद से उक्त दुकान को विधि व उसकी निर्धारित प्रक्रिया के विपरीत भ्रष्ट व अवैध उपक्रम के माध्यम से षड्यंत्र किया और बीते 29 अगस्त को दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 3 लाख रूपये सहित फर्नीचर के अलावा अन्य उपकरण उठा ले गये। इस संदर्भ में जिलास्तरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गयी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। विपक्षियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। अलबत्ता क्षेत्राधिकारी मडि़याहूं की शह पर कोतवाली पुलिस ने 145 की कार्यवाही कर दिया। मडि़याहूं के क्षेत्राधिकारी सहित कोतवाली पुलिस को भक्षक की संज्ञा देते हुये पीडि़त ने उपरोक्त अधिकारियों से इस प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगायी है।
जौनपुर। जनपद के मडि़याहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के मईडीह गांव निवासी कमल कुमार सिंह ने आरक्षी अधीक्षक, जिलाधिकारी के अलावा अपर महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश, चेयरमैन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश, गृहमंत्री भारत सरकार सहित अध्यक्ष भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के यहां पत्र प्रेषित करके न्याय की गुहार लगायी है। पत्रक के अनुसार लगभग 35 वर्ष पहले वह जीवन यापन के उद्देश्य से चश्मा विक्रय व परामर्श केन्द्र स्थापित करने हेतु एक दुकान किराये पर लिया जहां पत्रकारिता करते हुये जौनपुर से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का कार्यालय भी खोला। आरोप है कि मडि़याहूं के कसाव टोला निवासी सिकन्दर, एजाज अहमद सहित उनके तीन सगे भाई, फजलुर्रहमान, अनीसुर्रहमान, जुबैर निवासी गड़ही थाना मडि़याहूं पुलिस के आशीर्वाद से उक्त दुकान को विधि व उसकी निर्धारित प्रक्रिया के विपरीत भ्रष्ट व अवैध उपक्रम के माध्यम से षड्यंत्र किया और बीते 29 अगस्त को दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 3 लाख रूपये सहित फर्नीचर के अलावा अन्य उपकरण उठा ले गये। इस संदर्भ में जिलास्तरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गयी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। विपक्षियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। अलबत्ता क्षेत्राधिकारी मडि़याहूं की शह पर कोतवाली पुलिस ने 145 की कार्यवाही कर दिया। मडि़याहूं के क्षेत्राधिकारी सहित कोतवाली पुलिस को भक्षक की संज्ञा देते हुये पीडि़त ने उपरोक्त अधिकारियों से इस प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगायी है।