धूमधाम से मनाया गया विजय दशमी का पर्व , राजा पोखरा और जेसीज पर जलाया गया रावण का पुतला

जौनपुर में बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व विजयादशमी पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने एक-दूसरे को शमी की पत्तियां देकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। कहीं-कहीं रामलीला के आयोजन भी हुए।
रावण के पुतले का दहनभी किया गया। सबसे पहले राजा साहेब के पोखरे पर राजा जौनपुर अवनींद्र दत्त दूबे नें लकाधीश दशकंधर के पुतले को जलाया। उसके बाद नगर के रामलीला समिति हुसेनाबाद द्वारा जेसीज चौराहे पर लगाये गये रावण के पुतले का दहन किया गया उस समय वहां मौजूद लोग श्री राम के जयकारे लगाये।
Add caption
 इसके पूर्व हुसेनाबाद से राम लक्ष्मण अपनी भारी सेना के साथ रावण से  घोर युद्व करते रहे चल रहे थे और जेसीज चैराहे पर पहुंचे और रावण का दहन किया गया। इस अवसर पर श्री राम व रावण का युद्व देखने के लिये हजारो कि संख्या मे लोग मौजूद रहे। इसी तरह वाजिदपुर तिराहे पर पर भी रावण के पुतला जलाया गया। उधर राम नगर भड़सरा गांव में स्थित बड़े हनुमानजी के मंदिर पर दशानन के प्रतिक को जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का संकेत दिया गया। 

Related

खबरें 619056888822764515

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item